साइबर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

editor

देहरादून। एसटीएफ ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मास्टरमाइंड को भिलाई, छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है। साल 2024 में सेना से रिटायर्ड सूबेदार मेजर के साथ 34 लाख 17 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। साथ ही गिरोह का मास्टरमाइंड 10 साल दुबई में रहकर आया है। आरोपी ने अपने फेसबुक, ई-मेल आईडी भी दुबई में ही क्रेट की. बैंक खाते, ईमेल आईडी फिलीपींस में ऑपरेट हो रही थी और पीडित से ठगी का पैसा आरोपी के बैंक खाते में आकर दुबई में निकाला गया था। आरोपी के सम्बन्धित बैंक खाते में मात्र एक महीने में करीब 3 करोड़ 46 लाख से अधिक का लेन-देन हुआ है। बता दें कि साल 2024 में जौलीग्रांट, भानियावाला, देहरादून निवासी एक सेना चिकित्सा कोर में सूबेदार मेजर के पद से रिटायर्ड ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में शिकायत दर्ज कराई थी कि फेसबुक में ट्रेडिंग का एक एप देखा और वह एप डाउनलोड कर लिया और उस एप के माध्यम से पीड़ित अपोलो एकेडमी ग्रुप में शामिल हो गया, जो कि एक फॉरेन इन्वेस्टर्स कंपनी के नाम से था।  इस ग्रुप में असिस्टेंट मिस जसलीन कौर नाम की महिला ट्रेडिंग कराती थी और एक कस्टमर सर्विस मैनेजर अकाउंट्स की डिटेल देती थी। जसलीन कौर ने पीड़ित को एक रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भेजा और कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के आप ट्रेडिंग नहीं कर सकते हैं। उसके बाद 20 अप्रैल 2024 को फॉर्म भरकर जमा कर दिया। इस ग्रुप में एक गुरु भी थे जो शाम को 8 बजे से 9 बजे तक ट्रेडिंग के बारे में बताते थे, जिनका नाम जॉन पीटर हुसैन बताया गया। उसके बाद ट्रेडिंग में रुपए लगाने शुरू कर दिए और अलग-अलग तारीखों में उनके बताए गए खातों में 34,17,000 रुपए इन्वेस्ट किए गए। इस प्रकार साइबर ठगों ने पीड़ित को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। ठगी का शिकार होने पर पीड़ित ने थाना साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया।

Leave a Comment