रुद्रपुर। रुद्रपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तीन दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पहुंचे। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने उनका स्वागत किया। तीन दिनों तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रामनगर स्थित एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और उनका कार्यक्रम पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड की हसीन वादियों में हैं। वो पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने पंतनगर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है और वो पंतनगर से रामनगर की ओर रवाना हुए। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां तीन दिनों तक एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बुधवार की शाम वह हेलीकॉप्टर से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनका ये कार्यक्रम निजी बताया जा रहा है। बता दें कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री समय-समय पर उत्तराखंड आते रहे हैं।