नैनीताल। रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र में लगातार चोरी की वारतातें सामने आ रही हैं। कई ऐसे मामले हैं जिनका अभी तक पुलिस भी खुलासा नहीं कर पाई है। इसी वजह से मंगलवार को लोगों का गुस्सा फूटा और ग्रामीणों ने पीरूमदारा पुलिस स्टेशन का घेराव किया. इस दौरान लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की मांग है कि क्षेत्र में पुलिस सबसे पहले सुरक्षा बढ़ाए, ताकि चोरों पर लगाम लगाई जा सके। ताकि लोग चेन की सांस ले सकें। इसके अलावा चोरियों के मामले का खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही पुरानी चोरियों के मामले का खुलासा नहीं किया गया तो और बड़ा आंदोलन करेंगे।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हाल ही में क्षेत्र में कई बार ड्रोन उड़ते देखे गए हैं, जिससे लोगों में अनहोनी की आशंका भी बनी हुई है। उन्हें आशंका है कि यह ड्रोन असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी की वारदातों की प्लानिंग के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
वहीं इस मामले में पीरूमदारा चैकी प्रभारी सुनील धनिक ने ग्रामीणों के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि इस समय कई पुलिसकर्मी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की ड्यूटी में लगे हुए हैं, जिससे कुछ असुविधा जरूर हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जा चुका है और हाल ही में हुई चोरियों की जांच भी जारी है. पुलिस जल्द ही इन मामलों में भी खुलासा करेगी।
चैकी इंचार्ज ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।