धर्मान्तरण गैंग के छह लोगों को बी वारंट पर लाने की तैयारी

editor

देहरादून। धर्मान्तरण कराने वाले छह लोगों को पुलिस आगरा से बी वारंट पर लाने की तैयारी में लग गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीपोखरी निवासी व्यक्ति ने रानीपोखरी थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पुत्री जो पिछले कुछ समय से अजीब व्यवहार कर रही है। शक होने पर जब उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि कुछ मुस्लिम लडके व मुस्लिम लडकी जबरदस्ती उसकी बेटी को बहला फुसलाकर मुस्लिम बनाना चाहते हैं व उसकी बेटी को मुस्लिम बनाने के लिए पैसे व अन्य तरह के लालच दे रहे हैं। जिससे उसकी बेटी अजीब व्यवहार कर रही है। उसकी बेटी को कुछ मुस्लिम लडके नाम अब्दुल रहमान निवासी सहसपुर अबु तालिब मुजफ्फरनगर, अयान व अमन निवासी दिल्ली, मुस्लिम महिला स्वेता निवासी गोवा पैसे व अन्य तरह के प्रलोभन देकर जबरदस्ती मुस्लिम बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उसकी बेटी का ब्रेनवाश करा रहे है तथा उसको शक है कि अन्य मुस्लिम पुरूष व अन्य मुस्लिम महिला इसमें सम्मिलित हो सकते हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि यह मामला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का है तथा वर्तमान में उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रभावित धर्मान्तरण के केस से भी जुडे हैं। इसके पश्चात आगरा पुलिस से सम्पर्क कर पीडिता द्वारा दी गयी जानकारी को आगरा पुलिस के साथ शेयर किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय गैंग से जुडे होने तथा इस सम्बन्ध में आकर पुलिस द्वारा अबु तालिब, अब्दुल रहमान, अब्दुल रहीम, अब्दुल्ला, अब्दुर रहमान, व आयशा उर्फ कृष्णा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं दून पुलिस न्यायालय से बी वारंट लेकर सभी को दून लाने की तैयारी कर रही है जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment