हरिद्वार। सोमवार से सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है। सावन का महीना शुरू होते ही धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों के पहुंचने का सिलसिला हो गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी हरिद्वार पहुंच रहे हैं। हरिद्वार पहुंच रहे श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की परेशानी बारिश बढ़ा रही है। आज सुबह से ही हरिद्वार में मूसलाधार बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश के कारण हरिद्वार में जगह-जगह जल भराव हो गया है। हरिद्वार के व्यस्ततम चैराहे रानीपुर मोड और भगत सिंह चैक पर कई कई फीट पानी भर गया।
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के लिए दूर दूर से कांवड़िये पहुंच रहे हैं। उन्हें भी जलभराव के कारण परेशानी हो रही है। जगह जगह जलभराव होने के कारण कांवड़ियों को पैदल चलने के साथ ही दूसरी दिक्कतों से दो चार होना पड़ रहा है। इसके अलावा गाड़ियों को निकालने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी को भी पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।