चोरी की दो स्कूटी के साथ रोहित क्षेत्री व शुभम मलहोत्रा गिरफ्तार

editor

देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने वाहन चोरी का खुलासा करते हुए चोरी की दो स्कूटी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों चोरों को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थाना पटेलनगर में दो लोगों ने अपनी-अपनी स्कूटी एक्टिवा किसी अज्ञात व्यक्ति के चोरी होने के सम्बन्ध मे लिखित प्रार्थना पत्र दिए। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर ने चोरी के खुलासे के लिए थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की। गठित पुलिस टीम ने पीड़ित व्यक्तियो से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुऐ घटनास्थल व आने जाने वाले मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक किया गया। गत 9 सितम्बर को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर घटना के शामिल रोहित क्षेत्री पुत्र भगत बहादुर क्षेत्री व शुभम मलहोत्रा पुत्र धर्म सिंह को सॉलिटेयर हाइट अपार्टमेंट के पास खाली ग्रांउड पटेलनगर से चोरी की वाहन संख्या- यूके 07 बीयू 5202 स्कूटी एक्टिवा व  यूके 07 डीएस 0421 स्कूटी एक्टिवा 2 स्कूटियो के साथ गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment