विद्यालय प्रबंधन समितियों का शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका: चमोला

रुद्रप्रयाग। संकुल संसाधन केन्द्र तिलवाड़ा में चल रही विद्यालय प्रबंधन समिति की तीन दिवसीय कार्यशाला संपंन हो गई है। समापन अवसर पर बोलते हुए सन्दर्भदाता राप्रावि तोलब के प्रधानाध्यापक विद्या दत्त चमोला ने अपने लम्बे कार्यकाल में विभिन्न विद्यालयों की शिक्षा समितियों और प्रबंधन समितियों द्वारा किये गये कार्यों के माध्यम से बताया कि विद्यालय प्रबंधन समितियों का विद्यालय के भौतिक और शैक्षिक विकास में महत्वपूर्ण स्थान है।
कार्यशाला के व्यवस्थापक मेजबान विद्यालय के सहायक अध्यापक सुमन बुटोला ने सभी विद्यालयों से संबंधित ग्राम पंचायत प्रधानों, उपस्थित सदस्यों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि बदलते वक्त के साथ हमारी विद्यालय प्रबंधन समितियों को भी प्रौद्योगिकी की जानकारी होना जरुरी हो गया है। कार्यशाला के सन्दर्भदाता राजकीय प्राथमिक विद्यालय खाण्डनाऊ के प्रधानाध्यापक गंभीर सिंह बुटोला ने अपने सम्बोधन में सदस्यों को ग्राम शिक्षा समितियों के अधिकारों व कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने सदस्यों को वर्तमान समय की एक बड़ी चुनौतियों, जिनमें सोशल मीडिया के दुरुपयोग, जंगली जानवरों का मानव बस्तियों में बढ़ता आतंक, पर्यावरण प्रदूषण, साइबर क्राइम पर परिचर्चा करवाते हुए बचाव के उपायों पर विमर्श किया। कार्यशाला में राप्रावि तोलब की अध्यक्ष दर्शनी देवी, सदस्य माहेश्वरी देवी, वंदना देवी, सुरेन्द्र लाल, अनिता देवी, राप्रावि गंगतल की प्रधानाध्यापक राजेश्वरी राणा, अध्यक्ष हीना गोस्वामी, रश्मि गोस्वामी, अनिता गोस्वामी, चम्पा देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिलवाड़ा के प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र सिंह भण्डारी अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, भागीरथी देवी, गीता देवी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामपुर की प्रधानाध्यापक लक्ष्मी बिष्ट, अध्यक्ष पूजा देवी, मंजू देवी, रामदेई देवी, प्रमिला देवी, दुर्गा देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय तमिण्ड के प्रधानाध्यापक कुंवर गोस्वामी, अध्यक्ष सीमादेवी, सदस्य बीना देवी, पूजा देवी, अनूप सिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौकी बर्सिल के प्रधानाध्यापक मधुसूदन गोस्वामी, अध्यक्ष बीना देवी, मीना देवी, उमेश्वरी देवी, सोनी देवी, यशोदा देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय गीड़ भूतेर की प्रधानाध्यापक सुलोचना, सदस्य लक्ष्मी देवी, पूनम देवी सहित मेजबान विद्यालय के सहायक अध्यापक सुमन बुटोला आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment