मां दुर्गा और नानतोली का अद्भुत मिलन देख छलक उठे भक्तों के आंसू

editor

रुद्रप्रयाग। बद्रीनाथ धाम की दिवारा यात्रा पर निकली न्यालसू रामपुर के ग्रामीणों की आराध्य शक्तिपीठ मां दुर्गा देवी यात्रा के आठवें दिन मां नानतोली मंदिर दर्शन को पहुंची, जहां से कुल पुरोहितों के गांव रविग्राम पहुंची। उसके बाद धार गांव और फिर रात्रि विश्राम के लिए खड़िया पहुंची।
केदारघाटी के न्यालसू रामपुर के ग्रामीणों की आराध्य शक्तिपीठ मां दुर्गा देवी बद्रीनाथ धाम की देवरा यात्रा पर निकली हैं। यात्रा के आठवें दिन प्रातः ग्राम जामू स्थित मोरू झाड़ नामक प्राकृतिक जलस्रोत में माता की डोली ने स्नान किया। उसके बाद ग्रामीणों ने माता की डोली को सामूहिक अर्ग्य लगाया। आचार्य पुरोहितों ने माता की डोली की पूजा-अर्चना की। तत्पश्चात वेद मंत्रोच्चार के बाद माता की डोली मां नानतोली के दर्शनों को निकल पड़ी। जंगल के रास्तों को पार करते हुए माता के दिव्य मंदिर पहुंची, जहां पर सैकड़ों भक्तों ने मां दुर्गा की डोली का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। दो देवियों का मिलन होते देख भक्त अभिभूत हो उठे। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद माता की डोली कुल पुरोहितों के गांव रविग्राम पहुंची, जहां पर आचार्य गणों ने वेद मंत्रोच्चार से उत्सव डोली का भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने सामूहिक अर्ग्य लगाकर पूजा की, जिसके बाद माता के पश्वा ने सभी को आशीर्वाद दिया। रविग्राम से विदा होकर डोली धार गांव पहुंची और ग्रामीणों को आशीर्वाद देते हुए रात्रि विश्राम के लिए खड़िया पहुंची। मंगलवार को यात्रा नौवें दिन मां महिष मर्दनी के दर्शनों को जायेगी। इस अवसर पर दिवारा यात्रा समिति अध्यक्ष मोहन सिंह चौहान, सचिव प्रेम गोस्वामी, प्रमोद सिंह रावत, खुशहाल सिंह रावत सहित विभिन्न गांव के ग्रामीण साहित दिवारा यात्री उपस्थित थे।

Leave a Comment