बदरीनाथः श्री बदरीनाथ धाम में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया वहीं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भी आज शुक्रवार रात्रि को मनायी जा रही है इस अवसर पर श्री बदरीनाथ मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय विशेष पूजा-अर्चना तथा समारोह आयोजित होगा। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद प्रसाद वितरण होगा।
अपने संदेश में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी है। कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमें भगवान श्रीकृष्ण के गीता के कर्म योग का स्मरण दिलाता है। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सभी श्रद्धालुओं को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी है। जन्माष्टमी के अवसर पर रावल अमरनाथ नंबूदरी सहित धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट तथा अमित बंदोलिया पूजा-अर्चना संपन्न करेंगे। मध्य रात्रि को अष्टमी तिथि में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद श्रद्धालु व्रत का परायण करेंगे इस अवसर पर मंदिर गर्भगृह को फूलों से सजाया गया है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि श्री बदरीनाथ मंदिर परिसर में आज शुक्रवार देर रात तक भजन संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे।
वहीं श्री बदरीश पंडा पंचायत बदरीनाथ द्वारा 16 अगस्त शनिवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी निकाली जायेगी जोकि उर्वशी मंदिर बामणी से भ्रमण कर बदरीनाथ मंदिर परिसर पहुंचेगी झांकी में बाल रूप भगवान श्रीकृष्ण, बलराम, भगवान के परम मित्र सुदामा, नंदबाबा, माता यशोदा के पात्र जीवंत अभिनय करेंगे तथा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, पूर्व प्रशासक राजेश मेहता,ईओ नगरपंचायत सुनील पुरोहित, थाना अध्यक्ष नवनीत भंडारी,राजेंद्र सेमवाल, लेखाकार भूपेंद्र रावत नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी, पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीण ध्यानी, अशोक टोडरिया,सुधाकर बाबुलकर आदि मौजूद रहेंगे।