रुद्रप्रया। बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में मलबा और बोल्डर आने से मार्ग चार घंटे तक बंद रहा। इस दौरान राजमार्ग के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए, जबकि राजमार्ग के दल-दल में तब्दील होने से वाहन भी फंसे रहे। किसी तरह वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को निकाला। सिरोबगड़ से खांखरा तक के तीन किमी एरिया को भूस्खलन प्रभावित जोन घोषित किया गया है। यहां हर दिन मार्ग पर कई टन मलबा आने से राजमार्ग घंटों बाधित हो रहा है। बावजूद इसके केन्द्र व प्रदेश सरकार के साथ शासन-प्रशासन गंभीर नहीं है। राजमार्ग पर आये दिन हादसे हो रहे हैं और कई बार लोगों को आकस्मिक मौत का शिकार भी होना पड़ा है।
बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में भूस्खलन की समस्या आज की नहीं है। यहां पर बीते तीन दशक से पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है। वैसे सिरोबगड़ से खांखरा तक के तीन के एरिया में भूस्खलन हो रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र को भूस्खलन प्रभावित जोन घोषित किया गया है। बीते दो-तीन सालों से सिरोबगड़ स्लाइड जोन से निजात दिलाने के लिए पपड़ासू-खांखरा बाईपास का निर्माण कार्य भी बंद पड़ा हुआ है। इस कार्य को शुरू हुए छः से सात साल का समय हो चुका है, लेकिन यह बाईपास आज तक नहीं बन पाया है। ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले भक्तों के साथ रुद्रप्रयाग और चमोली की जनता को भूस्खलन प्रभावित जोन से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे कई बार राजमार्ग के घंटों बंद होने के साथ ही कई घटनाएं भी हो जाती है।
मंगलवार को भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग-श्रीनगर के बीच बद्रीनाथ हाईवे पर 15 किमी श्रीनगर की ओर सिरोबगड़ के पास भारी मात्रा में मलबा आने से अवरुद्ध हो गया। एनएच लोनिवि की जेसीबी ने हाईवे को खोलने का कार्य शुरू किया। मलबा अधिक होने से मार्ग खोलने में काफी दिक्कतें भी सामने आई। इस दौरान जनपद के साथ ही चमोली जनपद में जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति देरी से पाई। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगने से लोग जाम खुलने का इंतजार करते रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रियों को दो चार होना पडा। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राजमार्ग को खोला गया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान राजमार्ग पर आए मलबे के कारण दल-दल की स्थिति पैदा हो गई, जिसमें यात्रियों के वाहन भी फंस गए। किसी तरह वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को दल-दल से निकाला। भारी बारिश के चलते सिरोबगड़ से खांखरा के बीच हालात काफी खराब हो गए हैं। डीडीएमओ एनएस रजवार ने बताया कि बद्रीनाथ हाईवे के सिरोबगड में पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। इस मलबे को हटाने के लिए एनएच विभाग की मशीने तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन प्रभावित इलाकों में मशीनें तैनात की गई हैं, जिससे सयम से मार्गों को खोला जा रहा है।