एसओजी ने पकड़ा 60 टिन लीसा, तस्कर गिरफ्तार

editor

अल्मोड़ा। रानीखेत पुलिस एवं एसओजी की टीम ने 60 टिन जीसा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करी में लिप्त पिकअप वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसओजी और रानीखेत पुलिस की संयुक्त टीम ने रानीखेत के निकट मजखाली में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान आ रहे एक पिकअप वाहन को रोक कर तलाशी की गई तो पाया कि पिकअप में एक केबिन बनाकर उसमें टिन रखे हुए हैं। टिन की तलाश लेने  पर पता चला कि टिनों में लीसा भरा हुआ है। पुलिस टीम ने तुरंत पिकअप को कब्जे में लेकर वाहन चालक बहादुर सिंह बोरा को गिरफ्तार कर लिया।  वहीं वाहन को सीज कर दिया गया। तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Comment