देहरादून। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा द्वारा छरबा ग्राम पंचायत, सहसपुर ब्लॉक, देहरादून में एक मानक चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, सहसपुर ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी मुन्नी साह, ने इस अवसर पर कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हर ग्राम पंचायत में आयोजित होने चाहिए। उन्होंने इसे गांव के विकास और जागरूकता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
भारतीय मानक ब्यूरो के वैज्ञानिक, आदित्य कुमार, ने चौपाल के दौरान बीआईएस के कार्यों और इसकी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी ठप्ै को भारत सरकार की योजनाओं के साथ जोड़कर अपने गांव के समग्र विकास में योगदान दे सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, रिसोर्स पर्सन बिशन रावत ने बीआईएस केयर एप्लिकेशन की जानकारी साझा की और बताया कि यह एप्लिकेशन उपभोक्ताओं को आईएसआई मार्क, हॉलमार्क, सीआरएस की पहचान करने और शिकायत दर्ज करने में मदद करता है। कार्यक्रम में उपस्थित छरबा ग्राम पंचायत के प्रधान आमिर खान और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी इस पहल की सराहना की। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गांव के निवासियों को भारतीय मानक ब्यूरो की योजनाओं से अवगत कराना और उन्हें गुणवत्ता के प्रति जागरूक बनाना था।