पति ने पत्नी का गला घोंटकर उतारा मौत के घाट

editor

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।जानकारी के मुताबिक सोमवार देर रात को करीब 12ः30 बजे रावत नगर द्वितीय में रहने वाले गोविंद मेहता का अपनी पत्नी ललिता उम्र 38 साल से किसी बात पर विवाद हो गया था। आरोप है कि तभी गुस्से में गोविंद मेहता ने चुन्नी से पत्नी ललिता की गला घोटकर हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, लालकुआं कोतवाल डीआर वर्मा समेत फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और हत्याकांड की जांच शुरू की। आरोपी गोविंद मेहता ने पहली पत्नी से तलाक के बाद ललिता से दो वर्ष पूर्व ही शादी की थी। ललिता के भी पहले पति की मौत हो गई थी। पुलिस ने ललिता के मायके वालों को सूचना दे दी है। आरोपी गोविंद मेहता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गोविंद मेहता की नगल और गोलगेट के बीच हाईवे के किनारे मोटर मैकेनिक की दुकान है।
सीओ लालकुआं नितिन लोहनी ने बताया कि आस पड़ोस में पूछताछ करने पर पता चला है कि सोमवार रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।

Leave a Comment