देहरादून। भारतीय सर्व समाज महासंघ ने देहरादून की जनसमस्याओं को लेकर नगर आयुक्त नमामी बंसल को मेयर सौरभ थपलियाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगरनिगम प्रशासन से शहर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि देहरादून में विशेष रूप से गर्मी के सीजन में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है, इसके लिए बहुमंजिला पार्किंग बनाए जाने की जरूरत है, इससे जहां नगर निगम की आय में बढ़ोतरी होगी, वहीं पार्किंग की समस्या से निजात भी मिल सकेगी।
देहरादून में ट्रांसपोर्ट नगर के आस पास बड़ी संख्या में हमारे अहलूवालिया समाज के लोग निवास करते हैं, इसी लिए हम आपसे मांग करते है कि इस क्षेत्र का नाम ट्रांसपोर्ट नगर से बदलकर महाराजा जस्सा सिंह अहलूवालिया नगर कर दिया जाना चाहिए।
देहरादून महानगर की बदहाल सड़क का जल्द से जल्द निर्माण शुरू किया जाना चाहिए। आजकल पूरे देहरादून महानगर में लावारिस कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है इनमें अधिकतर बीमार भी है, जिनके कारण अन्य कुत्तों में भी बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही इनको छूने वाले या जिन्हें यह काटेंगे उनको भी इंफेक्शन होने की पूरी संभावना है, ऐसे में इनको अस्थाई रूप से किसी सुरक्षित स्थान पर रखने, इनका इलाज एवं भोजन आदि की भी व्यवस्था कराई जाए। गलियों, कॉलोनियों से भी लावारिस कुत्तों को पकड़ने तथा फिर सुरक्षित स्थान पर ले जाने हेतु निगम की गाड़ी की भी व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए। नगर निगम के सफाई कर्मचारी कब आते हैं तथा कब चले जाते हैं, इसकी जानकारी किसी के पास नहीं होती है। नगर निगम को दिन तय कर सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगानी चाहिए। साथ ही कर्मचारी का नाम, नंबर और किस दिन कर्मचारी आएगा, उसकी जानकारी क्षेत्र एवं कॉलोनी के अध्यक्ष को देनी चाहिए। इस जानकारी को कॉलोनी के अध्यक्ष लोगों को अवगत करा देंगे। जिससें कॉलोनी की सफाई व्यवस्था में सुधार हो सकेंगा।
देहरादून की लगभग 128 मलिन बस्तियों में आज भी गंदगी का साम्राज्य है, जिससे लोगों को बड़ी संख्या में बीमार होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में मलिन बस्तियों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। टूटी सड़कों का निर्माण किया जाना चाहिए तथा गंदे नाले तथा खालो की भी समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। देहरादून महानगर की कॉलोनी में अक्सर नए बनने वाले भवनों, फ्लैटों में पानी एवं सीवर लाइन के नए कनेक्शन लिए जाने हेतु भवन स्वामी नगर निगम की सड़क को काटने तथा खोदने का कार्य करता है, जिसकी काफी समय बाद भी मरम्मत नहीं हो पाती। ऐसे में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि एक तो बिना नगर निगम की अनुमति के रोड कटिंग का कार्य न किया जाए, साथ ही अनुमति के एक माह के अंदर निगम उस सड़क की मरम्मत का कार्य सुनिश्चित करे। पूरे महानगर स्तर पर मेयर की अध्यक्षता में एक महानगर विकास सलाहकार समिति का गठन किया जाए तथा प्रत्येक वार्ड में निर्वाचित पार्षद की अध्यक्षता में एक नगर निगम की ही वार्ड विकास सलाहकार समिति का गठन भी किया जाए, जिसमें पार्षद के अलावा उस वार्ड में कार्यरत नगर निगम के कर्मचारी एवं वार्ड के निवासी, सामाजिक लोगों एवं मोहल्ला कमेटियों के लोगों को भी इस समिति का सदस्य बनाया जाए। जिससे वार्ड में विकास कार्य सभी के सुझाव तथा सहयोग से हो सके।
दिल्ली, मुंबई की तरह ही महानगर देहरादून में भी खुले गंदे नालों तथा खालों को बन्द कर उनके ऊपर सड़क बनाई जाए। साथ ही बरसात तथा नाली के पानी की निकासी हेतु उसमें स्थान स्थान पर मेन होल बनाकर जाली लगाई जाए, साथ ही उसमें कोई भी व्यक्ति अपनी सीवर लाइन को न डाले, इसके लिए भी कड़े कानून बनाना सुनिश्चित किया जाए। अन्य महानगरों की भांति ही महानगर देहरादून के पार्कों में भी कुत्तों को घुमाना प्रतिबंधित कर दिया जाए तथा उनका सौंदर्यकर्ण भी किया जाए। नगर आयुकत को ज्ञापन सौंपने वालों में रामकुमार वालिया पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय सर्व समाज महासंघ, इंजीनियर कृपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष, विनोद रावत जिला अध्यक्ष देहरादून महानगर, असलम अली प्रदेश अध्यक्ष युवा सर्व समाज विभाग, चांद बाला अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष महिला सर्व समाज विभाग, अशोक मल्होत्रा प्रवक्ता आदि शामिल रहे।