कायदे-क़ानून को ताक पर रखकर बन रही बहुमंजिला इमारत के वीसी ने दिए जाँच के आदेश

editor

देहरादून। नैशविला रोड स्थित रिहायशी इलाक़े में एक बिल्डर द्वारा मानकों को ताक पर रखकर बनाई जा रही बुमंजिला रिहाइशी इमारत को लेकर क्षेत्रवासियो ने वीसी एनडीडीए से मुलाक़ात कर शिकायत दर्ज कराई,
क्षेत्रवासियों का कहना है कि अति व्यस्त और तंग सड़क पर बिल्डर द्वारा इतनी बड़ी आठ मंजिला रिहाइशी इमारत का निर्माण किया जा रहा है,जिससे आसपास के घरों को खतरा उत्पन्न हो गया है,इसमें बिल्डर द्वारा एमडीडीए के नियमों का भी उल्लंघन किया गया है,क्षेत्रवासियो ने वीसी बंशीधर तिवारी से  निर्माणधीन इमारत की जाँच करवाने की माँग की,जिस पर वीसी श्री तिवारी ने संबंधित सहायक अभियंता को जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment