देहरादून। दीपावली के शुभ अवसर पर रविवार, 12 अक्टूबर को उत्तरांचल प्रेस क्लब परिसर में दीपावली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों के मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों के साथ ही लकी ड्रॉ का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए कूपन बुक प्रेस क्लब कार्यकारिणी के किसी भी सदस्य से प्राप्त की जा सकती है। 100 कूपन की बुक का मूल्य 1000 (एक हजार) रुपये है। इसको खरीदने पर 350-350 रुपये के दो एश्यॉर्ड गिफ्ट कूपन दिए जाएंगे। इसके अलावा आपके पास आकर्षक गिफ्ट्स जीतने का मौका भी रहेगा।
लकी ड्रॉ में पहले स्थान पर रहने वाले एक विजेता को 5100, दूसरे स्थान पर रहने वाले दो विजेताओं को 3100-3100, तीसरे स्थान पर रहने वाले तीन विजेताओं को 2100-2100 और चौथे स्थान पर रहने वाले चार विजेताओं को 1500-1500 के गिफ्ट कूपन दिए जाएंगे। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार के रूप में 40 विजेताओं को 500-500 रुपये के गिफ्ट कूपन प्रदान किए जाएंगे। दीपावली महोत्सव में लकी ड्रॉ के साथ ही आप सभी के पास बंपर ड्रॉ में शानदार मोबाइल टैब जीतने का मौका भी रहेगा। बंपर ड्रॉ में तीन लकी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार के रूप में बेहतरीन टैब दिए जाएंगे। इसके लिए कूपन उसी दिन सुबह से उपलब्ध होंगे।