चोरों ने दुकानें खंगाली, लाखों का सामान लेकर फरार

editor

पौड़ी। जिला अस्पताल के पास स्थित दो दुकानों में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने मेडिकल स्टोर और ऑप्टिकल शॉप को निशाना बनाया। दुकान स्वामियों को इस घटना की जानकारी उस समय मिली, जब वो रोजाना की तरह सुबह दुकान खोलने पहुंचे।
जब वो मौके पर पहुंचे तो दुकानों के चारों ताले टूटे हुए मिले और अंदर से कीमती सामान भी गायब मिला। जिसे देख दुकानदारों के होश उड़ गए। उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना पौड़ी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पौड़ी पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, चोरों की पहचान और उनका सुराग नहीं मिल पाया है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता का माहौल है। पौड़ी के प्रभारी कोतवाल कमलेश शर्मा ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है और जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Leave a Comment