नेशनल हाईवे 309 पर यातायात ठप

editor

देहरादून। पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण मैदान जिलों नदी-नाले और बरसाती गदेरे उफान पर आ गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर भी रामनगर-काशीपुर-बुआखाल के बीच शुक्रवार सुबह से ट्रैफिक रुका हुआ है। बताया जा रहा है कि रामनगर के पास धनगढ़ी नाले में पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया है। इसीलिए इस हाईवे पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी गई है। उफनते नाले के कारण हाईवे पूरी तरह के डूब चुका है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है। इस दौरान सड़क पर फंसे वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। हाईवे बंद होने से बड़ी संख्या में वाहन रामनगर, काशीपुर और आसपास के इलाकों में फंसे हुए हैं। इस मार्ग के बंद होने से न केवल रामनगर और काशीपुर बल्कि कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों के कई जिलों का संपर्क भी बाधित हो गया है। पौड़ी और अल्मोड़ा जिलों के ग्रामीण व शहरी इलाके प्रत्यक्ष रूप से इस मार्ग से जुड़े हैं। ऐसे में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क बंद होने के कारण यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से लंबा सफर तय करना पड़ रहा है, जबकि कुछ क्षेत्रों के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बरसात के मौसम में धनगढ़ी नाला इस मार्ग पर बाधा बनता है, लेकिन इस बार जलस्तर बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। कई किलोमीटर तक हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई है।

Leave a Comment