हरिद्वार। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा पारिषद ने मेदांता हॉस्पिटल नोएडा के साथ मिलकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ आर के सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश चन्द्र शास्त्री, रजिस्ट्रार गिरीश अवस्थी एवं भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा पारिषद के संस्थापक डॉ विकास दीक्षित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मेदांता के विशेषज्ञों ने (जीवन रक्षक तकनीक) की जानकारी व प्रशिक्षण दिया। इस शिविर में विश्वविद्यालय के 200 से अधिक अध्यापकों व छात्रों ने ब्च्त् का प्रशिक्षण लिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आर के सिंह ने कहा कि हरिद्वार में यह अत्यंत महत्त्वपूर्ण पहल है जिससे समाज के सभी लोगों की मदद हो सकेगी। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार गिरीश अवस्थी ने शिविर आयोजित करने पर भारत स्वास्थ्य एवं शिक्षा परिषद व मेदांता का धन्यवाद किया। डॉ विकास दीक्षित ने कहा कि उनकी संस्था इस तरह के शिविर अधिक से अधिक आयोजित करेगी ताकि समाज के सभी लोगों को प्रशिक्षित किया जा सके। कार्यक्रम का संचालन डॉ अरविंद नारायण मिश्र व मेदांता के नितिन शर्मा ने किया। संस्था के सचिव बालकृष्ण शास्त्री ने शिविर में सहयोग हेतु सभी को धन्यवाद दिया।