हरिद्वार। मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूटा गया मोबाइल व लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना सिडकुल पर शिवम कुमार पुत्र शेर सिंह निवासी बावनपुरा जिला बिजनौर हाल पता मीनाक्षीपुरम थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार ने तहरीर देकर बताया गया था कि बीती शाम उनसे मीनाक्षीपुरम गेट सिडकुल के पास से बाइक सवार तीन लोगों ने उनका मोबाइल छीन लिया गया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी। मोबाइल लुटेरों की तलाश मे जुटी पुलिस टीम द्वारा एक सूचना के बाद बीती रात चौकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान दवा चौक पर बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखायी दिये। जिन्हे रूकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़कर भागने लगे। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम जड़ौदा पांडा थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक रावली महदूद, सागर पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम शिवपुरी थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी डेंसो चौक रावली महदूद हरिद्वार बताया। पुलिस ने उन्हें न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया है।