रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि विकासखंड के ग्राम पंचायत चिनग्वाड़ के साथ-साथ धनपुर क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाला रुद्रप्रयाग-चिनग्वाड़-पीड़ा मोटरमार्ग दो सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। मोटरमार्ग बंद होने से ग्रामीण जनता को मीलों पैदल चलकर सफर तय करना पड़ रहा है।
बीते छः अगस्त को हुई भारी बरसात के चलते मुख्य रुप से धनपुर के ग्राम पंचायत चिनग्वाड़, पीड़ा़, ग्वाड़ आदि ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाला रुद्रप्रयाग-चिनग्वाड़-पीडा मोटरमार्ग राजस्व गांव डांगसेरा के समीप व उससे आगे दो स्थानों पर पहाड़ी से मलबा व बोल्डर आने के चलते अवरुद्ध हो गया। मोटरमार्ग बंद हुए दो सप्ताह का समय बीत गया है, लेकिन अब तक कार्यदायी संस्था प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की ओर से मोटरमार्ग पर एक भी इंच मलबा साफ नहीं किया गया है। आलम यह है कि मोटरमार्ग अवरुद्ध होने से ग्रामीण तीन से चार किमी का पैदल सफर तय कर रहे हैं।
चिनग्वाड़ के नव निर्वाचित प्रधान दीपक बिष्ट, मुन्ना बिष्ट, उत्तम सिंह, दीपक सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, नरेंद्र बिष्ट ने कहा कि सरकार, शासन व प्रशासन की ओर से बरसात के समय बंद सड़कों को तत्काल खोलने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन चिनग्वाड़ मोटरमार्ग को बंद हुए दो सप्ताह का समय बीत चुका है। बार-बार कहने के बावजूद भी विभाग की ओर से हीलाहवाली की जा रही है। उन्होंने मलबे से बंद हुई सड़क को जल्द साफ करने की मांग की है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही सुगम हो सके।