नैनीताल। हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र की छेड़छाड़ से परेशान एक युवती को मजबूर होकर अपने मामा के घर में रहना पड़ रहा है। युवती की मां ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
हल्द्वानी में एक महिला अपने एक बेटा और एक बेटी के साथ रहती है। पुलिस को दी तहरीर में महिला ने बताया कि उनकी बेटी को आए दिन एक युवक पीछा कर उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देता है। यहां तक की बेटी को राह चलते युवक परेशान भी करते हैं। युवती ने इसकी शिकायत युवक की मां से की, इसके बाद भी युवक हरकतों से बाज नहीं आया। युवक की दबंगई और उसकी आदत से परेशान होकर लोकलाज के भय से मां ने बेटी को उसके मामा के घर भेज दिया। इससे युवक नाराज हो गया और अपने तीन-चार साथियों के साथ बीती रात युवती के घर में घुस गया, जहां उसने युवती के मां व भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
जिससे युवती के भाई के सिर में गंभीर चोटें आई हैं और सिर में 9 टांके लगे हैं। साथ ही युवती के मां को भी चोटें आईं। मारपीट की घटना देख आसपास के लोग आए और घायलों को बेस अस्पताल ले गए, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इस मामले में मुखानी थाना प्रभारी विजय सिंह ने मेहता ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी समेत चार अज्ञात युवकों के खिलाफ हथियारों से चोट पहुंचाने व जानबूझकर अपमानित करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।