देहरादून। मेयर प्रत्याशी रही आरूषी सुंद्रियाल के नेतृत्व में महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में अपना रोटी बैंक चलाने वाले आम आदमी पार्टी युवा विंग के नेता हिमांशु पुंडीर के खिलाफ भड़की महिलाओं ने सबसे पहले उसकी फोटो के मुंह पर कालिक पोती और फिर जूतों की माला पहनाकर प्रदर्शन किया। 2 अप्रैल को देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में हिमांशु ने कबूल किया कि सागर कपूर को शिवम् गुप्ता के घर से जबरदस्ती गलती से शिवम् गुप्ता का आदमी समझ के उठाया गया था क्योंकि दिल्ली के सागर कपूर वहां एक महीने से किराए पर रह रहे थे। इसके बाद हिमांशु ने कहा कि पुलिस ने सागर को मेरे सुपर्थ कर दिया, आपको बता दे कि इस बात पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है कि आखिर क्यों पुलिस ने सागर को हिमांशु के हवाले किया।
सोशल मीडियो पर अब इस बात पर काफी सवाल खड़े हो रहे है। इसके बाद मीडिया कर्मियों द्वारा निंदा होने पर हिमांशु ने सागर कपूर की पत्नी अन्नू पर देह व्यापार की सरगना होने का बेबुनियाद आरोप लगाए।इसके बाद हिमांशु अपने ही प्रेस नोट में जो लिख कर लाया थे उस मुद्दे से भटक गए और सागर कपूर ने जिस इवेंट मैनेजमेंट कंपनी, राज कम्युनिकेशन से प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज करवाई थी उसके मालिक राज छाबड़ा पर भड़क गए। बौखलाए हिमांशु ने इवेंट कंपनी के मालिक राज छाबडा की धर्म पत्नी का भी अपमान किया और उनका घर देह व्यापार की कमाई से चलने का बेबुनियाद इल्जाम लगाने लगे। दरअसल हिमांशु द्वारा 1 अप्रैल को हुई राज कम्युनिकेशन द्वारा आयोजित सागर कपूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस को रुकवाने केअनेक प्रयास किया जा रहे थे, सागर ने राज पर पहले राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश की, फिर पैसों से खरीदने की कोशिश की परंतु राज छाबड़ा पीछे नहीं हटे, इससे संबंधित कॉल रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल है। पुरुषों के आपसी मामले में आकर हिमांशु द्वारा महिलाओं के अपमान किए जाने से महिलाएं काफी नाराज नजर आईं। इसके खिलाफ महिला समूह बनाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जूतों की माला पहनाई और उनके खिलाफ नारे लगाए। पूर्व मेयर प्रत्याशी आरूषी सुंद्रियाल ने भी इस मामले में बताया कि, हिमांशु पर पहले भी प्रेम नगर थाने में महिला संबंधित मामले में मुकदमा हो चुका है जिसकी एफआईआर संख्या 53/22 है। महिलाओं के प्रति ऐसा आचरण रखने वाला व्यक्ति जन प्रतिनिधि नहीं हो सकता ऐसे लोगों का बहिष्कार होना चाहिए और ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस मौके पर मौजूद सागर कपूर की पत्नी अन्नू ने कहा कि, मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं जिससे मेरे मान सम्मान को गहरी क्षति पहुंची है। मैं अचंभित हूं कि जिस व्यक्ति को मैं जानती तक नहीं हूं वह पहले मेरे घर में जबरन घुस जाता है मेरे पति के साथ मारपीट करता है और फिर उल्टा फिर मुझ पर आरोप लगा देता है। प्रदर्शन में प्रीति, नेहा, कविता, किरण, गीता, काजल इत्यादि महिलाएं शामिल रही।