गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में करवाया गया अमृत संचार

देहरादून। प्रातः नितनेम के पश्चात हज़ूरी रागी भाई चरणजीत सिंह ने आसा दी वार का शब्द “सतगुरु होइ दइआलु त सरधा पुरिऐ” का गायन किया एवं बावा परिवार के द्वारा रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले। कार्यक्रम में विशेष रूप से गुरुद्वारा साहिब जी के हजूरी रागी जत्थे भाई चरणजीत सिंह जी ने ‘पूता माता की आसीस निमख न बिसरउ तुम कउ हरि हरि सदा भजहु जगदीस’का शब्द गायन किया। गुरु गोविन्द सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा साहिब जी में धर्म प्रचार कमेटी के पंज प्यारों द्वारा 9 प्राणियों को अमृत पान करवाया। हैंड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने सरबत के भले के लिए अरदास की, प्रधान, गुरबख्श सिंह राजन जी व जनरल सेक्रेटरी गुलज़ार सिंह जी द्वारा संगतों को गुरपुरव की बधाई दी और कहा की हम सभी को गुरु साहिब जी के प्रकाश पर्व बड़ी ख़ुशी और धूमधाम से मनाने चाहिए ताकि गुरु साहिब जी की कृपा बनी रहें व बावा परिवार जी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।मंच का संचालन दविंदर सिंह भसीन ने करते हुए कहा कि दिनांक 06 जनवरी 2025 को गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के संबंध में गुरुद्वारा गोविन्द नगर रेसकोर्स में अमृत वेले 4 बजे से दोपहर 4 बजे कार्यक्रम होगा। जिसमें दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब के हजूरी रागी व देहरादून के रागी जत्थे शब्द कीर्तन के साथ संगतो को निहाल करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर सरदार गुरबख्श सिंह राजन अध्यक्ष, गुलज़ार सिंह महासचिव, चरणजीत सिंह उपाध्यक्ष,गुरप्रीत सिंह जौली, अमरजीत सिंह छाबड़ा, दविंद्र सिंह भसीन,सतनाम सिंह, अविनाश सिंह, अरविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।।

Related posts

Leave a Comment