धाम क्षेत्र में कर रहा था मांस की सप्लाई, गिरफ्तार

रूद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा सीजन में धामों के आस-पास के क्षेत्रों में मटन की सप्लाई करने वाले एक नेपाली मूल के व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 20 किलो मटन बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार देर रात एक सूचना के बाद कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान पुलिस को एक संदिग्ध नेपाली मूल का एक व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो वह सकपका कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास बैग में रखा 20 किलो मटन बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम राजेश शाही पुत्र मनबहादुर शाही निवासी कालीकोट नेपाल हाल मजदूर गौरीकुण्ड बताया। बताया कि यह मटन उसके द्वारा अपने अन्य मजदूर साथियों को बेचा जाना था। यह मटन रुद्रप्रयाग से लाया गया था। इसके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गई तथा बरामद मांस को गड्डे में डालकर विनष्टीकरण करने की कार्यवाही की गयी है।

Related posts

Leave a Comment