रुद्रप्रयाग। पूर्वी और पश्चिमी भरदार क्षेत्र की 29 ग्राम पंचायतों की मूलभूत समस्याओं के समाधान और समग्र विकास को लेकर “भरदार जागरूकता मंच“ की स्थापना की गई है। इस मंच में स्थानीय नेताओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों, और युवाओं का समावेश है, जो क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए नीतिगत हस्तक्षेप की वकालत करेंगे।
जिला मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भरदार जागरूकता मंच के अध्यक्ष एलपी डिमरी ने कहा कि लंबे समय से भरदार क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। “भरदार जागरूकता मंच“ इन चुनौतियों का सामना करने के लिए एक सशक्त मंच के रूप में उभरेगा। यह मंच पत्राचार, बैठकों और रचनात्मक संवाद के माध्यम से संबंधित विभागों के साथ मिलकर काम करेगा, ताकि समस्याओं का निदान हो और दीर्घकालिक समाधान सुनिश्चित किए जा सके।
उहोंने कहा कि मंच का उद्देश्य क्षेत्र में सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता, प्रत्येक बच्चे के लिए बेहतर और समावेशी शिक्षा, किसानों को आधुनिक तकनीक, संसाधन और बाजार से जोड़ना, स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और कौशल विकास के साथ नियमित और सुरक्षित पेयजल आपूर्ति की गारंटी को लेकर संघर्ष करना है। यह मंच क्षेत्र की जनता की आवाज को बुलंद करने और शासन-प्रशासन के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, रोजगार और पेयजल जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित यह पहल, स्थायी समाधानों के लिए ठोस कदम उठाएगी।
बताया कि पूर्वी और पश्चिमी भरदार के प्रमुख मुद्दे हैं, जिनको लेकर मंच कार्य करेगा। इनमें रुद्रप्रयाग-जवाड़ी-मल्यासू-को
महासचिव भगत सिंह चौहान ने कहा कि “भरदार जागरूकता मंच“ न केवल समस्याओं को उजागर करेगा, बल्कि समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ उनके समाधान के लिए रणनीति बनाएगा। यह मंच क्षेत्र के विकास को गति देने और जनता के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने के लिए दृढ़संकल्प है। मंच शीघ्र ही संबंधित विभागों के साथ बैठकें आयोजित करेगा और क्षेत्र की प्राथमिकताओं पर आधारित एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करेगा। साथ ही, स्थानीय लोगों को जोड़ने के लिए जागरूकता अभियान, कार्यशालाएँ और सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में भरदार जागरूकता मंच के अध्यक्ष एलपी डिमरी, महासचिव भगत चौहान, कोषाध्यक्ष हयात पंवार, प्रेम सिंह पंवार, नरेंद्र नेगी, संजय पंवार, सुनील, गजे सिंह रावत आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।