खेल मैदान अगस्त्यमुनि में 20 को क्रिकेट ट्रायल,

रुद्रप्रयाग। जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अण्डर 16 आयु वर्ग में जनपद की क्रिकेट टीम चुनने के लिए जिला स्तरीय चयन व ट्रायल का आयोजन 20 अगस्त को खेल मैदान अगस्त्यमुनि में किया जायेगा। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार जनपद में अण्डर 16 के चयन च ट्रायल आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें चयनित खिलाड़ियों को बोन टेस्ट से गुजरना होगा। जो कि सीएयू द्वारा आयोजित होगा। जिसकी तिथि बाद में तय होगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त चयन व ट्रायल  में अधिक से अधिक बच्चे प्रतिभाग करें, जिससे जनपद से सर्वश्रेष्ठ बच्चे चुन कर प्रदेश के लिए भेजे जा सकें। चयन व ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को पंजीकरण के साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, विगत तीन वर्षों की स्कूलिंग, वर्तमान स्कूल से बोनाफाइड प्रमाण पत्र की मूल एवं फोटो प्रतिलिपि तथा अपनी पासपोर्ट साइज की दो फोटो आवश्यक रूप से लानी होगी। इच्छुक प्रतिभागी 20 अगस्त को प्रातः 9 बजे खेल मैदान अगस्त्यमुनि में आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होवें। अधिक जानकारी के लिए एसोसियेशन के कार्यालय निकट भारतीय स्टेट बैंक से सम्पर्क कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment