भारतीय टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

editor

विकासनगर। शहर कांग्रेस कमेटी विकासनगर द्वारा इंडिया टीम के टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर पटाखे फोड़ कर शहर कांग्रेस अध्यक्ष की तेज जायसवाल के नेतृत्व में जश्न मनाया व मिठाई वितरण किया। शहर अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा जिस प्रकार से इंडिया टीम ने देश का नाम पूरे वर्ल्ड में गर्व से ऊंचा किया है यह हम सब हिंदुस्तानियों के लिए गर्व की बात है हमें सभी खिलाड़ियों पर नाज है इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकास शर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिनव ठाकुर भवन पथ पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष अनुपम कपिल जिला महामंत्री राजीव शर्मा, पूर्व सभासद मुनीर अहमद अनस मुनीर डब्लू भाई गोपाल शर्मा नरेश राणा नरेंद्र चैहान बबलू कनौजिया समी कनौजिया सचिन कपिल तरुण कपिल अभिनव जयसवाल बॉबी भाई हैरिस हैरिस आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Comment