एमडीडीए ने अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त की

देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मंझौल मार्ग खरखेत बीधौली देहरादून में श्री मित्तल द्वारा लगभग 07 बीघा में कई जा रही अवैध प्लॉटिंग व श्री चैधरी द्वारा बीधौली साईं मंदिर गली में लगभग 20 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया। इस कार्यवाही में सहायक अभियंता निशांत कुकरेती, अवर अभियन्ता मनवीर सिंह, सुपरवाइजर नरेंद्र कुमार तथा पुलिस बल उपस्थिति रहा।

Related posts

Leave a Comment