मेघा पन्त को मिली बॉयोटैक्नोलॉजी मंे पीएचडी की उपाधि

देहरादून। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने देहरादून निवासी मेघा पन्त को जैव प्रौद्योगिक विषय (बॉयोटैक्नोलॉजी) मंे डाक्टर ऑफ फिलॉसफी (पीएचडी) की उपाधि प्रदान की। उनका शोध प्रबन्ध वैक्टरिया-डिराइप्ड अप्रोच टू सिंथेसाइज कार्बन क्वांटस डॉटस फार बायोलॉजिकल  एप्लीकेशन्स विषय पर था। उन्होंने अपना शोध  भीमताल के जेसीबोस डिपार्टमेंट ऑफ बॉयोटैक्नोलॉजी के डाक्टर अनिर्बान दघ्डपत के निर्देशन में संपन्न किया। इसके पूर्व मेघा पन्त ने वनस्थली राजस्थान से बॉयोटैक में एमएससी किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

Related posts

Leave a Comment