कार और यूटिलिटी की टक्कर की चपेट में आने से ई-रिक्शा सवार छह लोग घायल

देहरादून। विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर के समीप कार और यूटिलिटी की टक्कर की चपेट में ई-रिक्शा आने से उसमें सवार छह लोग घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से सीएचसी सहसपुर भेजा गया है। जहां दो घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार  शुक्रवार सुबह देहरादून विकासनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामपुर के पास कार और यूटिलिटी की भिड़ंत हो गई। बस के गलत ओवरटेक को हादसे की वजह बताया जा रहा है। कार और यूटिलिटी की चपेट में एक ई रिक्शा भी आ गया। इस हादसे में ई रिक्शा में बैठे छह लोग घायल हो गए।  घटना के समय मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को सीएचसी सहसपुर भेजा गया, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। दो घायलों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

Leave a Comment