सड़क हादसे में घायल छात्र की उपचार के दौरान मौत

हल्द्वानी। शनिवार की शाम बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल एक छात्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। जबकि, दूसरे घायल छात्र का उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक  छात्र के शव का पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
 बीते शनिवार 22 फरवरी की शाम को नैनीताल-लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग के गौलापार बाईपास पर बुलेट बीच सड़क पर खड़े खराब ट्रक के पीछे टकरा गई थी। इस हादसे में बुलेट सवार करन जोशी और राजवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों घायल छात्रों को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया था। जहां उपचार के दौरान निजी अस्पताल में छात्र करन जोशी पुत्र प्रेम बल्लभ जोशी (उम्र 19 वर्ष) निवासी डूंगरपुर, हल्दूचौड़ (हल्द्वानी) की मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल राजवर्धन का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment