छात्र-छात्राओं को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

editor

रुद्रप्रयाग। नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के बीच भाषण, निबंध, पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
भाषण प्रतियोगिता में हिमानी प्रथम, सुमन द्वितीय एवं प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में दिया प्रथम, रिया द्वितीय तथा सोनिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिता में बेबो प्रथम, खुशी द्वितीय व नेहा तृतीय स्थान पर रही। सभी विजेता छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें लगभग 120 छात्र-छात्राएं एवं समस्त स्टाफ ने भाग लेकर नशे के विरुद्ध अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी  टीआर् मलेठा ने उपस्थित विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशुतोष त्रिपाठी, डॉ रजनी डोबरियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी धीरज बुटोला सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment