पुलिस कर्मियों पर हमला करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हरिद्वार। पुलिस कर्मियों पर हमला कर उन्हे घायल कर भागने वाले बदमाश को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। मामले में पूर्व में ही एक बदमाश को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
जानकारी के अनुसार पिछले साल अक्टूबर माह में रानीपुर कोतवाली पुलिस की एक टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। इस दौरान एक कांस्टेबल और होमगार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बदमाश वहां से भागने में कामयाब हुए थे। इस मामले में एक बदमाश पहले ही गिरफ्तार हो चुका है जबकि दूसरा बदमाश साबिर निवासी ज्वालापुर लंबे समय से फरार चल रहा था पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि आरोपी रानीपुर क्षेत्र में देखा गया है। उस पर 50 हजार का इनाम भी है इसके बाद पुलिस की टीम ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर बदमाश के संबंध में जानकारी ली है।

Related posts

Leave a Comment