नेशनल हाईवे पर स्टंट बाइकिंग करने पर वाहन सीज

देहरादून। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मशहूर होने की चाहत दो युवकों को भारी पड़ गई। वीडियो सामने आया तो पुलिस ने युवकों को सबक सिखाते हुए दोनों वाहनों को सीज कर दिया। युवकों को आगे भविष्य में ऐसा न करने की हिदायद देकर छोड़ा गया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक नेशनल हाईवे पर बाइक से रैश ड्राइविंग व स्टंट बाइकिंग कर रहे थे। इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने संख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।जांच में सामने आया दोनों बाइकें सुमित(21) पुत्र मुनेश निवासी केशवपुरी बस्ती कोतवाली डोईवाला (देहरादून) और सत्यम सैनी (21) पुत्र यशवीर सैनी निवासी नौका दूधली रोड थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, नाम पर रजिस्टर्ड  थीं। पुलिस ने चालकों पर  वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनों बाइकों को सीज कर लिया और युवकों को भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी देकर छोड़ा।

Related posts

Leave a Comment