गुप्तकाशी। विकासखण्ड ऊखीमठ के ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला ने प्रमुख वन संरक्षक देहरादून को केदारघाटी में जंगली जानवरों भालू एवं तेंदुए के मानव बस्तियों में घुसकर इंसानों एवं पालतू जानवरों पर किये गए हमलों के समाधान को लेकर ज्ञापन दिया। ओर कहा कि यदि समय पर कोई ठोस समाधान ना होने पर समस्त केदारघाटी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की रहेगी।
कुछ दिन पूर्व केदारघाटी के तरसाली व रामपुर में भालू ने दो बुजुर्गों पर हमला किया। और साथ ही भालू ने कई गौशालाओं में तोड़फोड़ कर वंहा रह रहे पशुओं को भी क्षति पंहुचायी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर ग्रामीणों एवं संस्थाओं की ओर से विभाग को सूचनायें प्रदान की जाती रही हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया। ग्रामीणों ने जंगली जानवरों के भय के कारण अपने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेज पा रहे हैं। अंधेरा होते ही भालू गांवों में दस्तक दे रहे हैं। और कुछ दिनों से लगातार भालू के हमलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। जो विभाग की उदासीनता को प्रकट करता है।
केदारघाटी में जंगली जानवरों का आंतक, प्रमुख वन संरक्षक को दिया ज्ञापन